◾ लगातार नुकसान से कास्तकार निराश
◾ खेतीबाड़ी से होता जा रहा मोहभंग
◾मौसम की मार बिगाड़ रही आर्थिकी, मुआवजे की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक के कास्तकार लगातार नुकसान होने से मायूस हो चुके हैं। जंगली जानवरों का आंतक तथा मौसम की मार से खेतीबाड़ी चौपट होती जा रही है। लगातार नुकसान के बाद अब खैराली बूंगा गांव के किसानों की आलू की उपज प्रभावित हो गई है। बेहद कम पैदावार होने से किसान परेशान हैं। लोगों ने किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के किसानों का खेती बाड़ी से मोहभंग होता जा रहा है। लगातार नुकसान उठा रहे काश्तकार परेशान हो चुके हैं। गहत, मास, भट आदि विभिन्न दालों की उपज प्रभावित होने के बाद खैराली बूंगा गांव में आलू का उत्पादन बेहद कम हुआ है। किसानों के अनुसार सितंबर में आलू की बुवाई के बाद बारिश होने तथा बिमारी लगने से बेहद कम पैदावार हुई है। कभी एक किसान चार से पांच कुंतल तक पैदावार करता था पर इस बार एक किसान का महज दस से बीस किग्रा ही उत्पादन हुआ है। कास्तकार आंनद सिंह, अनूप सिंह, भगवत सिंह, पूरन सिंह, प्रताप सिंह आदि ने मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।