◾ पंचायत प्रतिनिधियों, अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
◾ शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होने की जताई आंशका
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जीआइसी भुजान में शिक्षकों के रिक्त पदों पर तैनाती की मांग को लेकर क्षेत्रवासी मुखर हो गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप स्थाई प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों के रिक्त पदों पर तैनाती की मांग उठाई है ताकी नौनिहालों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके।
जीआइसी भुजान में बीते दिनों शिक्षकों के बीच विवाद के बाद प्रभारी प्रधानाचार्य समेत पांच प्रवक्ताओं तथा एक सहायक शिक्षक को अन्य विद्यालयो में स्थानांतरित कर दिया गया। शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद ही विद्यालय में माहौल शांत हो सका पर अब शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद विद्यालय में शिक्षकों की कमी हो गई है। विद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य तथा रिक्त पड़ें वाणिज्य विषय के दो, अंग्रेजी एक, संस्कृत एक तथा हिंदी विषय के प्रवक्ता व सहायक अध्यापक की तैनाती की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व अभिभावक, क्षेत्रवासियों के शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विद्यालय में रिक्त पड़ें शिक्षको की तैनाती की मांग उठाई। बताया की शिक्षकों के अभाव में पठन पाठन व्यवस्था प्रभावित हो गई। विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जल्द तैनाती का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान चापड़ गिरीश चंद्र, अभिभावक संघ अध्यक्ष नवीन जोशी, दलिप बोहरा,जीवन नेगी, शेखर चंद्र तिवारी, राजेंद्र प्रसाद जोशी आदि मौजूद रहे।