◾ महिलाओं का खेतों तथा नौनिहालों का स्कूल जाना दूभर
◾ गुलदार के आबादी तक पहुंचने से बढ़ रहा खतरा
◾ गांव के समीप पिंजरा लगाए जाने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक के तमाम गांवों में गुलदार की घुसपैठ तेज होने से ग्रामीण खौफजदा हैं। नौनिहालों को स्कूल तथा महिलाओं का खेतों में जाना दूभर हो चुका है। डंडेसारी तथा पाली गांव में गुलदार के आबादी के करीब पहुंच दहाड़ने से ग्रामीण परेशान है‌। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगा गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
कुछ दिन पूर्व सोनगांव क्षेत्र में ग्रामीण पर गुलदार के हमलावर होने के बाद अब ब्लाक के डंडेसारी तथा पाली गांव में गुलदार का आंतक बढ़ गया है। आए दिन गुलदार मवेशियों को निवाला बना रहा है।जिस कारण पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं गुलदार के आबादी तक पहुंचने से गांव के वासिंदे दहशतज़दा है। गांव में गुलदार की धमक तेज होने से अनहोनी की आंशका बढ़ती ही जा रही है। नौनिहालों का स्कूल जाना दूभर हो चुका है। महिलाएं खेतों में जाने तक डरने लगी है। ग्राम प्रधान शेखर दानी के अनुसार लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ग्राम प्रधान ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।