◾ डोलकोट – सिमराड़ मोटर मार्ग में किया जा रहा गुणवत्ताविहीन कार्य
◾ विभाग ने आनन फानन में रोका कार्य
◾ ग्रामीण सड़कों पर सरकारी बजट ठिकाने लगाने का कार्य
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सीएम के सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के निर्देश दिए जाने के बाद पेंचवर्क के कार्य शुरु हो चुके हैं पर गुणवत्ताविहीन कार्य मुख्यमंत्री के आदेशों को पलीता लगा रहे हैं। बेतालघाट ब्लाक के डोलकोट सिमराड़ मोटर मार्ग पर लाखों रुपये की लागत से किया जा रहा पेंचवर्क जगह जगह उखड़ने लगा है। मामला सामने आने के बाद विभाग ने आनन फानन में कार्य रुकवा दिया हैं।
बीते दिनों हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। सीएम के निर्देश के बाद सड़कों को गड्ढे मुक्त करने का अभियान शुरु हो गया है पर गुणवत्ताविहीन कार्य सीएम के आदेशों को धता बता रहे हैं। ग्रामीण सड़कें बजट ठिकाने लगाने का जरिया बनती जा रही है। बेतालघाट ब्लॉक के डोलकोट – सिमराड़ मोटर मार्ग पर चार लाख रुपये से भी अधिक की लागत से पेंचवर्क कार्य शुरु होने के साथ ही जवाब देने लगे हैं। जगह जगह उधड़ती परतें गुणवत्ता की हकीकत बंया कर रही है। समुचित बजट होने के बाद गुणवत्ता विहीन कार्य विभाग की लापरवाही बयां कर रही है। गुणवत्ताविहीन कार्य होने से ग्रामीणों में भी गहरी नाराजगी है। लोगों ने मामले पर कार्रवाई की पुरजोर मांग उठाई है इधर लोनिवि के अवर अभियंता आंनद लाल के अनुसार निरीक्षण कर फिलहाल कार्य पर रोक लगा दी गई है। बताया कि जहां जहां पेंचवर्क उखडा़ वहां दोबारा कार्य कराया जाएगा।