◾दो घंटे तक रसोई में फन फैलाए सांप ने फैलाई दहशत
◾ वन विभाग के कर्मचारियों ने नहीं उठाया फोन
◾ बामुश्किल निकाला जा सका घर से बाहर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में एक आवासीय भवन में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे तक सांप फन फैलाए रसोई में ही बैठा रहा जिससे दहशत फैल गई। आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। बामुश्किल सांप को बाहर निकाला जा सका। वन विभाग के कर्मचारियों ने फोन तक नहीं उठाया जिससे लोगों में नाराजगी रही।
सोमवार शाम खैरना निवासी हंसी देवी के आवासीय भवन में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। परिवार के सदस्य शाम को रसोई में पहुंचे की एकाएक फन फैलाए सांप के होने से उनके होश उड़ गए। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। सांप को बाहर निकालने की काफि जद्दोजहद की गई पर सांप अंदर ही डटा रहा। वन विभाग के कर्मचारियों ने फोन तक नहीं उठाया जिससे लोगों में नाराजगी रही। बाद में मदन सिंह ने सांप को बमुश्किल बाहर निकाला तब जाकर भवन स्वामी व पड़ोसियों ने राहत की सांस ली।