◾ धारी उल्गौर गांव में तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शुरू
◾ मशरूम की विभिन्न प्रजातियों की दी गई जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर धारी उल्गौर गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मशरूम उत्पादन के गुर सिखाने को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया। प्रशिक्षण का मकसद ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करना है। मास्टर ट्रेनर प्रीति भंडारी के अनुसार मशरुम उत्पादन के साथ ही लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी।
सोमवार को ब्लॉक के सुदूर धारी उल्गौर गांव में हिमोत्थान सोसाइटी के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का श्रीगणेश हुआ। मास्टर ट्रेनर प्रीति भंडारी ने गांव की महिलाओं को बटन, मिस्टर तथा मिल्की मशरुम के उत्पादन के गुर बताएं। महिलाओं को नवंबर व दिसंबर में मशरुम का उत्पादन करने के तौर तरीके की जानकारी दी। बताया कि मशरूम उत्पादन से बेहतर ढंग से आर्थिकी को सुधारा जा सकता है। वर्तमान में मशरूम की सब्जी के साथ ही आचार, बड़ी आदि की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है। कहा की बीज उपलब्ध कराने के साथ ही उत्पादन की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इस दौरान ब्लॉक मिशन मैनेजर कमलेश जलाल, ओपी पांडे, भावना भट्ट, नर्मदा पांडे, जानकी देवी, अंजू देवी, मीना बिष्ट, लीला बिष्ट, हंसी बिष्ट आदि मौजूद रहे।