= जजूला के समीप आया विशालकाय बोल्डर
= ग्रामीणों ने उठाई जल्द आवाजाही शुरू कराए जाने की मांग
= मार्ग न खोला गया तो किसानों की उपज गांव में ही हो जाएगी बर्बाद

(((कमल बधानी की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के कफूल्टा – बारगल व जजूला – फल्याडी़ मोटर मार्ग पर भी आवाजाही ठप है। बारिश के चलते जजुला के समीप विशालकाय बोल्डर सड़क पर आ गिरा। ग्रामीणों ने जल्द मार्ग पर आवाजाही सुचारू किए जाने की मांग उठाई है।
बारिश में ग्रामीण सड़कें भी खस्ताहाल हो चुकी हैं। बेतालघाट ब्लॉक के कफुल्टा बारगल, फल्याणी जजूला मोटर मार्ग पर भी आवाजाही ठप हो गई है। जजूला के समीप विशालकाय बोल्डर पहाड़ी से गिरकर मोटर मार्ग पर आ गिरे। बोल्डर इतने विशालकाय है कि ग्रामीणों ने हटाने का प्रयास किया पर हिम्मत जवाब दे गई। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रविवार सुबह जेसीबी मशीन भेज मोटर मार्ग से बोल्डर हटवाया जाएगा। तब जाकर आवाजाही सुचारू होगी। यदि समय पर बोल्डर नहीं हटाया गया तो ग्रामीणों की उपज भी गांवों में ही फंस जाएगी। वही दूध आदि की आपूर्ति भी रुक सकती है। ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग पर आवाजाही सुचारू किए जाने की मांग उठाई है।