◾ तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
◾ केएमओ बस तथा पिकअप वाहन की टक्कर से खुला मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर बेतालघाट पुलिस की टीम ने दो वाहनों में ठूंस ठूंस कर ले जाए जा रहे 11 जानवरों को मुक्त कराया। जानवरों को ले जा रहे तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया जबकि दोनो वाहनों को सीज कर दिया गया है।
रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर पहाडाकोट क्षेत्र के समीप बेतालघाट से हल्द्वानी की ओर जा रही केएमओ की बस तथा विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन में टक्कर हो गई। सूचना पर बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल मय टीम मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को सीएचसी बेतालघाट भिजवाया गया। पुलिस टीम ने पिकअप वाहन यूपी 04 सीबी 3008 तथा दूसरे वाहन यूके 18 सीए 5739 में देखा तो 11 बेजुबान जानवरों को ठूंस ठूंस कर ले जाया जा रहा था। पुलिस की टीम ने वाहन में सवार लोगों से पूछा तो वह सकपका गए। तीनों को मय वाहन बेतालघाट थाने लाया गया जहां सभी 11 भैंसों को मुक्त किया गया वहीं केलाखेड़ा (उधमसिंह नगर)निवासी वसीम, कालाढूंगी निवासी मोहम्मद नौशाद तथा गैस गोदाम रोड खताडी़ (रामनगर) निवासी आजम के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया। पुलिस टीम में दीपक सिंह, जीवन मेहरा, रामकृपाल आदि मौजूद रहे।