◾ गांवो में पशु बिमार, पशुपालक दवाईयों को तरसे
◾ मुख्य पशुचिकित्साधिकारी का दावा – हल्द्वानी स्टोर पहुंची दवाएं, जल्द होगी आपूर्ति

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक के तमाम गांवों में गौवंशीय पशुओं के बिमार पड़ने से पशुपालक परेशान हैं। पशु अस्पतालो में दवाईयों के संकट से पशुपालक मेडिकल स्टोरों से दवा खरीदने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के अनुसार पशुओं में लंपी बिमारी से मिलते जुलते लक्षण है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने दावा किया है की जल्द गांवों में समुचित दवाईयों की आपूर्ति की जाएगी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगढ़ ब्लाक के चौपडा़ गांव में गौवंशीय पशुओं के बिमार पड़ने तथा समय पर पशुपालन विभाग के हरकत में आने के बाद हालात काबू में कर लिए गए पर अब बेतालघाट ब्लाक के तल्ली व मल्ली पाली, घिरौली आदि गांवों में एक दर्जन से भी ज्यादा पशु बिमारी की जद में आ गए हैं। पशुपालकों के अनुसार पशुओं में लंपी बिमारी से मिलते जुलते लक्षण है। अस्पताल से समुचित मात्रा में दवाईयां भी नहीं मिल रही है जिस कारण मेडिकल स्टोर से मंहगे दामों में दवाईयां खरिदने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। खेतीबाड़ी चौपट होने के बाद अब पशुपालन पर भी संकट मंडराने लगा है। ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी, ख्याली दत्त, केशव दत्त, गिरीश चंद्र, बंशीधर आदि ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द दवाईयां उपलब्ध नहीं कराई गई तो आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.भूपेन्द्र जंगपांगी के अनुसार पशुओं को बिमारी से उभरने में थोडा़ समय लगता है। एकाएक दवाओं की मांग बढ़ने से किल्लत हुई है। हल्द्वानी स्थित स्टोर में दवाएं पहुंच चुकी है। जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर गांवों में दवाएं भिजवा दी जाएगी।