◾ चौकी पुलिस खैरना की टीम ने चलाया विशेष अभियान
◾ एक साथ कई सिलेंडर रखने वालो को दी चेतावनी
◾ कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रसोई गैस की कालाबाजारी करने वाले अब पुलिस के रडार पर भी आ गए हैं। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। दो से अधिक सिलेंडर रखने वालों को कड़ी हिदायत दी। दो टूक चेताया की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हाईवे पर रसोई गैस की कालाबाजारी को रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह के विशेष टीम का गठन किए जाने व छापेमारी अभियान चलाए जाने के दावे के साथ ही अब पुलिस टीम भी अलर्ट मोड पर आ गई है। चौकी पुलिस खैरना के प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने गरमपानी, खैरना, लोहाली, चमडिया आदि क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्र के दुकानदारों को दो से अधिक सिलेंडर ना रखने का चेतावनी दी। कहा कि अधिक सिलेंडर पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले रसोई गैस के वाहनों से सिलेंडर उतारने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस टीम के एकाएक चले अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।