= जगह-जगह मलबा आने से बढ़ रहा खतरा
= जान जोखिम में डाल लोग कर रहे आवाजाही
((( महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
हाईवे के साथ ही बारिश ने ग्रामीण सड़कों पर भी खूब कहर बरपाया। हाईवे से समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर जगह-जगह पत्थर गिरने से कई बार आवाजाही बाधित हुई। संयोगवश कोई वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से डूंगरा,जाला,इनाड़ आदि तमाम गांवों को जोड़ने वाले मार्ग पर जगह-जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। बारिश में जगह-जगह पहाड़ी भरभरा कर गिरते रही कई बार जेसीबी मशीन से रोड साफ की गई पर एक बार फिर जगह-जगह मलबा गिरने से आवाजाही बाधित हुई। कई वाहन चालक बाल-बाल बचे।बरसाती नाले उफान पर आने से भी रोड पर आवाजाही करना भारी पड़ा लोग जान जोखिम में आवाजाही करते रहे देर शाम बारिश कुछ कम होने के बाद ना ले बरसाती नालों में भी पानी कम हुआ वहीं रोड में सफाई कर आवाजाही शुरू करवाई गई गांवों में प्राकृतिक जल स्रोतों का पानी भी बरसात बारिश के कारण दूषित हो गया है जिसके चलते लोगों को पानी का संकट भी खड़ा हो गया