◾गुलदार के हमले में गंभीर रुप से घायल हुआ ग्रामीण
◾लगातार मवेशियों को शिकार बनाने के बाद अब ग्रामीण पर हमला किए जाने से ग्रामीण खौफजदा
◾ गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवों में दहशत का पर्याय बन चुके गुलदार अब आबादी तक पहुंच इंसानों पर हमलावर होने लगे हैं। बेतालघाट ब्लॉक के सोनगांव क्षेत्र में दिनदहाड़े गुलदार ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में घायल को सीएचसी गरमपानी ले जाया गया जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

मामला शनिवार दोपहर का है। सोमगांव निवासी जगदीश सिंह घर से मुख्य मार्ग की ओर किसी कार्य को रवाना हुआ। पेशे से वाहन चालक जगदीश जैसे ही गांव से मुख्य मार्ग के समीप पहुंचने ही था कि तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। एकाएक गुलदार के हमले से जगदीश सख्ते में आ गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। हो हल्ला करने के बाद बामुश्किल जगदीश को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया जा सका। गंभीर हालत में जगदीश को निजी वाहन से ग्रामीण सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जगदीश का प्राथमिक उपचार किया। जगदीश के हाथ, पेट तथा सिर में गहरे जख्म हैं। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य इंदर सिंह बोहरा, मोहन सिंह, प्रताप सिंह गौणी, अनिल नेगी के अनुसार गुलदार लगातार मवेशियों पर हमलावर हो रहा है। कई मवेशियों को निवाला बनाने के बाद अब आबादी तक पहुंच इंसानों पर हमलावर हो रहा है जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।