◾रात के अंधेरे में ठिकाने लगाने का होता है काम
◾हाईवे पर गरीबों के हक पर डाका डालने वाले तस्कर सक्रिय
◾ सांठगांठ कर दिया जाता है तस्करी को अंजाम

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पैट्रोलियम पदार्थों के साथ ही सरकारी राशन को ठिकाने का लगाने का काला कारोबार खूब फलफूल रहा है। रात के अंधेरे में काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। कई जगह तो धड़ल्ले से ही पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सरकारी राशन से भरे कट्टे ठिकाने लगाए जा रहे हैं। चालाकी के साथ सरकारी राशन व पेट्रोलियम पदार्थ उतार औने पौने दामों में बेच दिया जाता है। सूत्रों के अनुसार राशन लदे वाहनों में अलग से कट्टे तैयार किए जाते हैं वहीं पैट्रोलियम पदार्थों से भरे वाहनों से पहाड़ को जाने में या फिर पहाड़ से वापसी में पेट्रोलियम पदार्थ उतारा जाता है। खुले में पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी से बढ़ीं घटना का अंदेशा भी बना रहता है बावजूद बेपरवाह तस्कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे।