◾ चिकित्सकों के आवास बदहाल हालत में पहुंचे
◾ सीएमओ ने जल्द सर्वे कर प्रस्ताव बनवाने का किया दावा
◾ बजट स्वीकृति के बाद प्राथमिकता से कराई जाएगी मरम्मत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी की आवासीय कॉलोनी के हालात सुधरने की उम्मीद जगी है। बदहाल हालत में पहुंच चुकी चिकित्सक कॉलोनी को दुरुस्त करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल में जल्द सर्वे करा प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही है। साफ कहा है कि बजट मिलने के साथ ही प्राथमिकता से आवासीय कॉलोनी की मरम्मत कराई जाएगी।
हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी की आवासीय कॉलोनी जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। वर्षों पूर्व करोड़ों रुपये की लागत से बनी कॉलोनी अनदेखी के कारण बद से बदतर हालत में है। आलम यह है कि चिकित्सक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कमरे में रहने को मजबूर हैं। बारिश में पानी कमरों में घुस रहा है वहीं जगह-जगह सीलन पैर जमा चुकी है। कई चिकित्सक बाजार में किराए के कमरे में रहने को मजबूर हैं। कॉलोनी की मरम्मत को आवाज उठने के बाद अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डा. भागीरथ जोशी ने जल्द कॉलोनी की सर्वे करा प्रस्ताव बनाने की बात कही है। डा. भागीरथी जोशी के अनुसार चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए बने आवासीय कॉलोनी का दुरुस्त होना जरूरी है। जल्द सर्वे करा प्रस्ताव बना उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। दावा किया है कि बजट मिलने के साथ ही प्राथमिकता से मरम्मत का कार्य होगा।