◾ पुलिस प्रशासन तस्करों के चक्रव्यूह को भेदने में नाकाम
◾ खुलेआम किया जा रहा काला कारोबार
◾ पहाड़ के उपभोक्ताओं को लगाई जा रही चपत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह-जगह रसोई गैस का काला कारोबार पांव पसार रहा है। बावजूद पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। काले कारोबार में लिप्त लोग पर्वतीय क्षेत्रों को भेजे जाने वाले वाहनों से रिफिलिंग कर औने पौने दामों में सिलेंडरों की बिक्री कर रहे हैं जिससे पहाड़ के उपभोक्ताओं को भी चपत लग रही है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे रसोई गैस के काला काले कारोबार का अड्डा बन चुका है तहसील कोश्या कुटोली के समीप पार्किंग तथा लोहाली व आसपास के क्षेत्रों में पर्वतीय क्षेत्रों की जाने वाली वाहनों से धड़ल्ले से सिलेंडर उतारे जा रहे हैं भरे सिलेंडरों से रिफिलिंग कर काले कारोबार के लिए सिलेंडर तैयार कर ओने पाने दामों में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। बीच बाजार सिलेंडर उतारे जाने से कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। सिलेंडरों की रिफलिंग किए जाने से पहाड़ के उपभोक्ताओं को भी चपत लगना लाजमी है बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। ऐसा लगता है मानो किसी बड़ी घटना का इंतजार किया जा रहा हो।