◾पटाखा बाजार खैरना लगने से प्रभावित हुआ कारोबार
◾पहले तहसील के समीप भी लगती थी पटाखा बाजार तब सभी दुकानों में उमड़ती थी भीड़
◾दुकानें सजी पर ग्राहको के न पहुंचने से निराश हुए व्यापारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पैट्रोल पंप से गरमपानी तक सूना रहा बाजार, व्यापारी हुए निराश
◾पटाखा बाजार खैरना लगने से प्रभावित हुआ कारोबार
◾पहले तहसील के समीप भी लगती थी पटाखा बाजार तब सभी दुकानों में उमड़ती थी भीड़
◾दुकानें सजी पर ग्राहको के न पहुंचने से निराश हुए व्यापारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
दीपावली पर दुकानदारों ने तैयारी खूब की पर पूरे बाजार तक ग्राहकों के न पहुंचने से व्यापारियों को निराशा हाथ लगी। पेट्रोल पंप से गरमपानी मुख्य बाजार तक भीड़ ना के बराबर थी। व्यापारियों के मुताबिक पटाखा बाजार खैरना में एक ही स्थान पर लगाए जाने से लोग ऊपर की बाजार तक नहीं पहुंच सके जिससे नुकसान उठाना पड़ा जबकि पहले तहसील के समीप बनी पार्किंग स्थल पर भी पटाखा बाजार लगता था तब पूरे बाजार क्षेत्र में खूब चहल-पहल होती तथा पटाखा व्यवसायियों के साथ ही अन्य व्यापारियों की भी खूब बिक्री होती।
पटाखा बाजार खैरना में लगाए जाने से अन्य व्यापारियों का कारोबार अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष प्रभावित रहा। लोगों ने हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, बाजपुर आदि बाजारों से पैसा खर्च कर सामान भी खरीदा तथा दुकानें भी सजाई पर पेट्रोल पंप से गरमपानी तक ग्राहक नहीं पहुंच सके जिसका मुख्य कारण पटाखा बाजार भी रहा। अन्य वर्षो की भांति खैरना के साथ ही तहसील के समीप भी पटाखा बाजार लगती थी पर इस वर्ष महज एक ही स्थान पर पटाखा बाजार लगाया गया जिससे अन्य कारोबारियों का कारोबार पूरी तरीके से प्रभावित हो गया। व्यापारियों के अनुसार मुनाफा तो दूर की बात सामान की बिक्री भी नहीं हो सकी। काफि सामान डंप हो गया जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ा है।