= अदरक की खेती को हुआ नुकसान
= किसानों की बड़ी चिंता

(((सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

लगातार बारिश ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। फसल बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है। कुंजगढ़ क्षेत्र में किसानों के अदरक के खेतों में पानी भर गया जिससे उपज बर्बाद हो चुकी है ।
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे कुंजगढ़ घाटी में बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है। हाड़तोड़ मेहनत के बाद किसानों ने अदरक की बुवाई की पर खेतों में पानी भर गया है। लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू में किसानो को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अब सब कुछ ठीक होने की उम्मीद ले किसानों ने खेतों की ओर रुख किया और हाड़तोड़ मेहनत भी की पर बारिश मेहनत पर पानी फेर दे रही है। टूनाकोट शेरा गांव के करीब पचास से ज्यादा किसानों की अदरक की खेती बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। मूसलाधार बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से उपज के खराब होने की स्थिति पैदा हो गई है। काश्तकार जीवन सिंह, शेर सिंह, महेंद्र सिंह, नारायण सिंह, गोपाल सिंह, नंदन सिंह, भगत सिंह आदि काश्तकारों ने लगातार बारिश से खेतों में हो रहे नुकसान पर चिंता जताई है। कहा की यही हाल रहा तो अदरक के साथ बीन, शिमला मिर्च को भी नुकसान हो सकता है। लोगों ने किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की है।