◾ प्राथमिक विद्यालय खैरना में हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम
◾ मिष्ठान वितरित कर नौनिहालों को बांटे गए उपहार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालों को पारंपरिक तरीके से रंगोली व ऐपड़ बनाने की जानकारी दी गई। बाद में नौनिहालों को उपहार बांटे गए।
विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिक्षिका दीपा पांडे व हेमा तिवारी ने गेरू व बिस्वार से नौनिहालों को पारंपरिक ढंग से रंगोली व ऐपण बनाने के तौर तरीके बताएं। नौनिहालों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। शिक्षिकाओं से ऐपण व रंगोली बनाने के तौर तरीके सीखने के बाद नौनिहालों ने भी सुंदर ऐपण व रंगोली तैयार की। बाद विद्या के मंदिर में दिए भी जलाए गए। नौनिहालों को मिष्ठान वितरण कर उपहार बांटे गए। कार्यक्रम में कई अभिभावक भी मौजूद रहे।