Breaking-News

= जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू न करने पर आंदोलन का ऐलान
= बारिश में ढो रहे पानी

(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे रामगढ़ ब्लॉक के गंगोरी गांव में हालात विकट है। बारिश में भी ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। मजबूरी में मर्नसा प्राकृतिक जल स्रोत से पानी लाना मजबूरी बन चुका है। ऐसे में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । गंगोरी गांव को कासिमगाढ़ पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती है पर ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग पानी को गांव में पहुंचने से पहले ही रोक दे रहे हैं। जिस कारण ग्रामीणों को समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा। चालीस परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। बारिश में दोकिलोमीटर दूर मर्नसा प्राकृतिक जलस्रोत से पानी ढोना पड़ रहा है। गांव की महिलाएं परेशान है। बच्चे बुजुर्ग हर कोई पानी ढोता नजर आता है। पानी ही गांव के लोगों की दिनचर्या बन चुकी है। पेयजल संकट से गांव के लोगों का गुस्सा भी बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों ने जल संस्थान पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया है। दो टूक चेतावनी दी है कि उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरत पड़ी तो संबंधित विभाग के रामगढ़ स्थित कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।