◾बारिश के एक सप्ताह बाद भी हाईवे से नहीं हटाया जा सका मलबा
◾ जगह जगह गड्डे दे रहे दुर्घटना को दावत
◾ विभागीय अधिकारी बोले बजट के अभाव में कार्य हो रहे प्रभावित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कुमाऊं की लाइफ लाइन बेहद नाज़ुक दौर से गुजर रही है। भवाली से काकडी़घाट तक जगह जगह गड्डे दुर्घटना का सबब बन चुके हैं। बजट के अभाव में एनएन विभाग हाईवे को दुरुस्त नहीं कर पा रहा है आलम यह है की बीते सप्ताहभर पूर्व बारिश के कारण पहाड़ियों से हाईवे पर गिरा मलबा तक नहीं हटाया जा सका है। संबंधित विभाग के अवर अभियंता के अनुसार बजट उपलब्ध न होने से कार्य प्रभावित हुआ है फिर भी हाईवे को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे खस्ताहालत में पहुंच चुका है। निगलाट, कैंची, पाडली, रातीघाट, दोपांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, नावली, जौरासी आदि तमाम क्षेत्रों में हाईवे पर अनगिनत गड्डे दुर्दशा बंया कर रहे हैं। कई बाइक सवार रपटकर चोटील तक हो चुके हैं। आए दिन वाहनों में तकनीकी खराबी आ रही है। बावजूद हाईवे गड्ढा मुक्त नहीं किया जा रहा। हालात इतने बंद से बदतर हो चुके हैं की बीते दिनों जगह जगह पहाड़ियों से हुए भूस्खलन का मलबा भी जस का तस पडा़ है। मलबे के ढेर विभागीय हीलाहवाली की हकीकत बंया कर रहे हैं। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, पूर्व सैनिक संगठन उपाध्यक्ष रमेश खनायत, पंकज नेगी, पूरन लाल साह, विरेंद्र बिष्ट, गजेन्द्र नेगी, हरीश कुमार, पंकज भट्ट, फिरोज अहमद, अनुराग बिष्ट, रजत जोशी, कुलदीप खनायत आदि ने हाईवे तत्काल दुरुस्त करने की मांग उठाई है। इधर एनएच विभाग के अवर अभियंता जेएस बोरा ने बताया की बजट उपलब्ध न हो पाने से कार्य प्रभावित हुए हैं फिर भी एनएच को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।