= जगह-जगह गिर रहे पत्थर
= बार-बार ठप हो रही आवाजाही
= दुर्घटना का खतरा भी बड़ा
अंकित सुयाल/ हरीश चंद्र/ फिरोज अहमद की रिपोर्ट
मूसलाधार बारिश अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग पर भारी पड़ रही है। जगह-जगह पत्थर मलवा गिरने से बार-बार आवाजाही बाधित होने लगी है। भवाली से क्वारब तक जगह-जगह पत्थरों की बरसात हो रही है। बार-बार जाम लगने से आवाजाही कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मूसलाधार बारिश से हाईवे पर हालात बिगड़ने लगे हैं। पाडली, दोपांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, जौरासी, काकडीघाट तमाम क्षेत्रों में पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं बार-बार पत्थर गिरने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है सुबह से ही हाईवे कई बार बाधित हो चुका है जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य भी किया जा रहा है पर लगातार पत्थर गिरने से सफाई अभियान में भी दिक्कत हो रही है। वहीं वाहन चालकों पर भी खतरा मंडराने लगा है यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर हैं। वहीं जगह-जगह नालिया बंद होने से राजमार्ग में जगह-जगह पानी भी भर रहा है हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।