◾ रामलीला मैदान से बेतालघाट पुलिस ने स्मैक के साथ युवक पकडा़
◾ स्मैक का मामला सामने आने के बाद क्षेत्रवासी सख्ते में
◾ थानाध्यक्ष बोले – नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
शहरो व नगरीय क्षेत्रों के बाद स्मैक ने गांवों में दस्तक दे दी है। बेतालघाट थाना पुलिस ने बेतालघाट ब्लाक के बिनकोट गांव के युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने खुद नशा करने के साथ ही स्मैक बेचने की बात भी स्वीकारी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है। स्मैक का मामला सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
शांत समझे जाने वाले गांवो के युवक तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं। स्मैक की लत से नौजवान घिरते जा रहे हैं। मंगलवार को थाना पुलिस बेतालघाट की टीम ने नशे के खिलाफ विशेष चैकिंग अभियान चलाया। टीम ने बाजार क्षेत्र में स्थित रामलीला मैदान से बिनकोट (बेतालघाट) निवासी अंकित कुमार के पास से 2.9 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपित को थाने लाया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपित ने बताया की दो महीने पहले ही वह नशा मुक्ति केंद्र से आया है। एक बार फिर उसे स्मैक की लत लग गई। बताया की मैदानी क्षेत्र से स्मैक लाने के बाद वह पीता है तथा कुछ बिक्री भी कर लेता है। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। स्मैक से जुड़ा मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान एसआई रमेश पंत, मनोज जोशी, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।