Breaking-News


= भवन स्वामी ने उठाई सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की मांग
= लगातार खस्ताहाल होता जा रहा भुजान रिची मोटर मार्ग

(((सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर खतरा बढ़ गया है। भूधंसाव होने से ग्रामीणों के मकान भी खतरे की जद में आ गया। बावजूद संबंधित विभाग सुन नहीं ले रहा।
भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर तमाम गांवों के वाशिंदे आवाजाही करते हैं। मोटर मार्ग जगह-जगह खस्ताहाल होता जा रहा है। अब मोटर मार्ग के आसपास रहने वाले लोगों पर भी खतरा मंडराने लगा है। तिपौला के समीप भूधंसाव से ज्वाला सिंह मेहरा का भवन खतरे की जद में आ गया है। कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। कई बार मांग समस्या उठाए जाने के बावजूद संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा। मार्ग जगह-जगह खतरे की जद में है। स्थानीय ज्वाला सिंह मेहरा ने मकान के समीप सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग उठाई है। वहीं स्थानीय गोधन सिंह मेहरा, गिरीश जोशी, पान सिंह, धन सिंह, पूरन सिंह आदि लोगों ने जगह-जगह खतरे की जद में आ चुके मोटर मार्ग की सुध लेने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया और खतरे वाले स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षात्मक कार्य नहीं कराए गए तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।