◾केंद्रीय राज्य मंत्री ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश
◾ नवंबर दूसरे सप्ताह में सीएम करेंगे उद्घाटन
◾दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जा रहा पुल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित कोसी नदी पर बन रही ऐतिहासिक रानीखेत पुल का उद्घाटन प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी नवंबर के दूसरे सप्ताह में करेंगे। केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। समय पर कार्य पूरा करने को कहा। क्षेत्रवासियों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी राज्य मंत्री को सौपे। राज्य मंत्री ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

मंगलवार को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खैरना के समीप कोसी नदी पर लगभग दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सत्तर मीटर स्पान लंबाई के पुल का निरीक्षण किया। राज्य मंत्री ने एनएच के अधिकारियों से निर्माण कार्यों का फिडबैक लिया। विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए। राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा की नवंबर के दूसरे सप्ताह में प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ऐतिहासिक पुल का शुभारंभ करेंगे। कहा की ब्रितानी दौर के सेतू के विकल्प के रुप में नया पुल तैयार किया गया है। बाद में क्षेत्रवासियों ने तमाम समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी राज्यमंत्री को सौंपे। राज्य मंत्री ने समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। बाद में केंद्रीय राज्य मंत्री ने गरमपानी में निर्माणाधीन पार्किंग का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक सरिता आर्या, एई एनएच जीके पांडे, विनोद कुमार, जगत सिंह बोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, पंकज पंत, हीरा सिंह,रईस अहमद, दामोदर जोशी, दीवान सिंह,लाभाशु सिंह, देवेंद्र बोहरा, हीरा सिंह, गजेन्द्र नेगी, बचे सिंह टनवाल, घनश्याम सुयाल, यशपाल आर्या आदि मौजूद रहे।