◾ रतौड़ा नाले को जान जोखिम में डाल पार कर रहे ग्रामीण
◾ गांवों के मोटर मार्गो पर आवाजाही ठप होने से खड़ी हो रही मुश्किले
◾ रसद वह अन्य जरूरत की सामग्री का संकट भी हो सकता है पैदा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))

लगातार हुई बारिश ने ग्रामीण सड़कों पर खूब कहर बरपाया है। गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग जहां-तहां बंद हैं जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसाती नाले उफान में आने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्गो को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

गांवो को जोड़ने वाले मोटर मार्गो के बंद पड़े होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग काली पहाड़ी पर भारी भूस्खलन होने से पिछले तीन दिनों से बंद है। रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर डोलकोट के समीप रोड का एक हिस्सा ध्वस्त हो चुका है जिससे आवाजाही बाधित है। लोहाली उल्गौर मोटर मार्ग तथा रामनगर बेतालघाट समेत तमाम मोटर मार्गों पर भूस्खलन होने से आवाजाही ठप हो चुकी है। ग्रामीण मोटर मार्गों के बंद पड़े होने से ग्रामीणों का मुख्य बाजार क्षेत्र से संपर्क टूट गया है ऐसे में रसद व अन्य समस्याएं भी खड़ी हो रही है। बिमार व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने तत्काल ग्रामीण मोटर मार्ग पर आवाजाही सुचारू किए जाने की मांग उठाई है। रतौड़ा के समीप बरसाती नाले के उफान में आने से आवाजाही ठप है। बामुश्किल जेसीबी मशीन के पंजे में बैठ लोग आवाजाही करने को मजबूर हैं। कोसी घाटी जन सेवा समिति उपाध्यक्ष दयाल दरमाल नाले पर पुल निर्माण की मांग उठाई है ताकि भविष्य में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।