= पाडली, निगलाट, सुयालखेत क्षेत्र में हाईवे तक पहुंचा मलबा
= हाईवे पर लगी वाहनों की कतार
= लोडर मशीन की मदद से बमुश्किल हटाया जा सका मलवा
= खतरे के बीच आवाजाही हुई फिर सुचारू
(((अंकित सुयाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
लगातार बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। निगलाट, पाडली तथा सुयालखेत क्षेत्र में मलबा आने से यातायात ठप हो गया है। लोडर मशीन की मदद से मलवा हटाया जा सका तब जाकर दो घंटे बाद यातायात सुचारू हुआ। हालांकि हाईवे पर जगह जगह लगातार पत्थर गिरते रहे।
बारिश से अब हालात बिगड़ने लगे हैं। शुक्रवार सुबह अति संवेदनशील पाडली क्षेत्र में थुवा की पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलबा व बोल्डल हाईवे तक पहुंच गए। संयोगवश कोई वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। निगलाट क्षेत्र में बरसाती नाला उफान पर आ गया है। जिससे आवाजाही ठप हो गई। सुयालखेत क्षेत्र में भी हाईवे से सटी पहाड़ी पर भूस्खलन हो गया। वाहनों की कतार लग गई। यात्री जहां-तहां फंसे हुए हैं। आवाजाही कर रहे लोगों ने एनएच विभाग को सूचना दी है। एनएच के अधिकारियों दो लोडर मशीन मौके की ओर रवाना कर दी। बमुश्किल दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल हाईवे पर आवाजाही सुचारू हुई। हालांकि पाडली क्षेत्र में लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने से खतरा बना हुआ है। उधर सुयालबाडी़ तथा सुयालखेत के क्षेत्र में बरसाती नाली बंद होने से बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया जिससे काफी नुकसान उठाना। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भी कनवाडी़ की पहाड़ी से पत्थर गिरते रहे।