◾ बारिश से उफान पर आया बरसाती नाला तो बिगडे़ हालात
◾सुरक्षा को लगातार मांग उठाते रहे गांव के लोग नहीं हुई सुनवाई
◾रोड निर्माण का मलबा बरसाती नाले में डाले जाने से हालात विकट
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले हली – हरतपा मोटर मार्ग पर स्थित हली गांव के उपर बरसाती नाले में डाले गए मलबे ने संकट खड़ा कर दिया है। उफान पर आए नाले के साथ मलबा घरों के आंगन तक पहुंचने से अफरा तफरी मच गई। गांव के लोगो ने जान जोखिम में मलबा हटाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की तितौली सड़क मार्ग का मलबा बरसाती नाले में डाले जाने से खतरा बढ़ गया है। बावजूद विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। भारी बारिश से नाले के उफान में आने से मलबा खेतों को रोकड़ा में तब्दील करता हुआ गांव तक आ पहुंचा। मलबा गांव की तरफ बढ़ता देख गांव में हड़कंप मच गया। अफरातफरी के बीच लोग घरों से बाहर निकल आए। खतरा टालने के मकसद से गांव के लोग फावड़ा बैलचे लेकर मलबा हटाने में जुट गए। खतरे के बीच ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल मलबा हटाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की तिजौरी मोटर मार्ग का मलबा बरसाती गधेरे में डाले जाने से हालात बिगड़े है। ग्रामीणों ने गांव के आसपास सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।