◾खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज विवादित शिक्षकों को दुर्गम विद्यालय में भेजने को मांगी रिपोर्ट
◾ अभिभावकों व पूर्व छात्रों ने भी उठाई थी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग
◾शिक्षकों के विवाद पर नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ का लगाया था आरोप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती जीआइसी भुजान में पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद पर अब शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज विवादित शिक्षकों के स्थानांतरण एवं अन्यत्र समायोजन पर दुर्गम विद्यालयों से विकल्प प्राप्त कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी एसएस चौहान के अनुसार पत्र मिलने के बाद कार्रवाई की जा रही है जल्द ही उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
जीआइसी भुजान में पूर्व में एलटी की अंग्रेजी विषय की सहायक अध्यापक वत्सला टोलिया ने प्रभारी प्रधानाचार्य व प्रवक्ता वाणिज्य पंकज साह, प्रवक्ता अर्थशास्त्र शकील सिद्धकी तथा प्रवक्ता अंग्रेजी मृणाल नेगी पर परेशान करने तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा राजस्व उपनिरीक्षक को तहरीर सौंपी थी मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच शुरू हुई। राजस्व पुलिस से जांच रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दी गई। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अंग्रेजी की प्रवक्ता मृणाल नेगी ने हिंदी विषय के प्रवक्ता मिथिलेश्वर सिंह पर गंभीर आरोप लगा राजस्व उपनिरीक्षक को तहरीर सौंप दी। मामले से गुस्साए अभिभावक भी सड़क पर उतर आए। पूर्व छात्रों व अभिभावकों ने बीते 2 अक्टूबर को नारेबाजी कर रोष जताया। शिक्षकों के विवाद से विद्यालय का माहौल खराब होने का आरोप लगाया। अब शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ने खंड शिक्षा अधिकारी ताडी़खेत एसएस चौहान को पत्र भेज मृणाल नेगी, पंकज साह, शकील सिद्धकी, वत्सला टोलिया तथा मिथिलेश्वर सिंह को विद्यालय से अन्यत्र समायोजन व स्थानांतरण हेतु दुर्गम विद्यालयों से विकल्प प्राप्त कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं एसएस चौहान ने पत्र मिलने की पुष्टि की है साथ ही जल्द रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने का दावा किया है।