◾ रामलीला मंचन में कलाकारो ने किया जीवंत अभिनय
◾ गरमपानी की ऐतिहासिक रामलीला में उमड़ रही दर्शकों की भीड़
◾ आज बारिश ने डाला खलल, श्रीराम प्रार्थना का हुआ आयोजन

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गरमपानी क्षेत्र में रामलीला मंचन की धूम मची है। कलाकारों के शानदार अभिनय को दर्शक खूब सराह रहे हैं। आसपास के गांवो से मंचन का लुफ्त उठाने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को बारिश ने मंचन में खलल डाला। पात्रों तथा रामलीला कमेटी सदस्यों ने भगवान श्रीराम प्रार्थना की।
शुक्रवार को बारिश के कारण रामलीला मंचन नहीं हो सका। पात्रों तथा रामलीला कमेटी सदस्यों ने भगवान राम प्रार्थना की। गुरुवार को हनुमान मिलन, बाली वध आदि का शानदार मंचन किया गया। हनुमान के पात्र कपिल तिवारी ने दमदार अभिनय से वाहवाही लूटी जबकि बाली के पात्र में मोहित मंच्वाडी तथा सुग्रीव के पात्र संतोष मंच्वाडी ने भी शानदार अभिनय किया। तारा विलाप मंचन में अंजलि राठौर ने भी शानदार अभिनय किया। रामलीला कमेटी सदस्यों के अनुसार शुक्रवार को बारिश के कारण मंचन नहीं हो सका। शनिवार को मंचन पुन : शुरु होगा।