◾ ग्रामीणों ने भेजा कुमाऊं आयुक्त को शिकायती पत्र
◾ निर्माण कार्यों में लापरवाही का लगाया आरोप
◾ मामले में जांच कर कार्रवाई की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग विवादों में आ गया है। ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भेज निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट बुधलाकोट मोटर मार्ग पर निर्माण कार्यों में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन भेज कहा है कि मोटर मार्ग पर लापरवाही से कार्य किया जा रहा है। बेहद धीमी गति से चल रहे कार्य में आधे आधे अधूरे बने स्कबर पर ही सोलिंग कर दी जा रही है वहीं पूरे मोटर मार्ग पर 13 कोजवे बनाए जाने थे पर ठेकेदार की लापरवाही से एक भी कोजवे का निर्माण नहीं किया गया है। जगह-जगह मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगा है। चोरसा गधेरे पर पुल का टेंडर भी हो चुका है पर आज तक पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिससे विद्यालय जाने वाले नौनिहालों को जान जोखिम में डाल गधेरा पार कर विद्यालय जाना पड़ता है। कई बार संबंधित विभाग के अवर अभियंता, सहायक अभियंता तथा अधिशासी अभियंता तक को शिकायत की जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त से मामले को गंभीरता से लें कार्यों की जांच कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।