◾ जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
◾प्रसव पीड़ा बढ़ी तो वाहन में ही प्रसव का लिया गया निर्णय
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पहाड़ों में आपातकालीन 108 सेवा जीवनदायिनी बन चुकी है। रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग पर कुमेरिया क्षेत्र में प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। फिलहाल स्वास्थ्य जांच के लिए दोनों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
शुक्रवार को बेतालघाट सीएचसी में तैनात आपातकालीन 108 सेवा को रामनगर बेतालघाट मोटर मार्ग पर जमीरा क्षेत्र से गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश मिले। आपातकालीन 108 सेवा में कार्यरत कविता जोशी वाहन चालक के साथ गांव की ओर रवाना हो गई। प्रसव पीड़ा से कराह रही अनीता देवी को जमीरा गांव से जैसे-तैसे वाहन तक पहुंचाया गया। गर्भवती महिला को लेकर वाहन रामनगर चिकित्सालय को रवाना हुआ ही था कि गांव से करीब 15 किमी दूर कुमारिया क्षेत्र में एकाएक प्रसव पीड़ा बढ़ गई। वाहन को रोड के किनारे लगा स्वास्थ्य कर्मी कविता जोशी ने सुरक्षित प्रसव करवाया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्राथमिक जांच के लिए दोनों को रामनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। अनीता को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। सुरक्षित प्रसव पर परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया।