◾ बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर बजेडी़ धूरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक वर्ष से नहीं टपकी पानी की बूंद
◾ विद्यालय के जर्जर हालत में पहुंचने से विद्यालय के अंदर तक पहुंच रहे हैं सांप
◾ विद्यार्थियों, शिक्षिका व भोजन माता की जिंदगी पर भी मंडरा रहा खतरा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में पेयजल को हाहाकार मचा है वहीं विद्यालय के नौनिहाल बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। मजबूरी में एक किलोमीटर दूरी से नौनिहालों के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है। यही नहीं विद्यालय की खस्ताहालत के कारण विद्यालय में जहरीले सांप का डेरा भी हो गया है जिससे नौनिहालों की जिंदगी पर भी खतरा मंडरा रहा है।
आपदा के बाद से ही बेतालघाट के तमाम गांव के वासिदें पेयजल संकट झेल रहे हैं। बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर बजेडी़ धूरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पेयजल संकट से शिक्षक, भोजन माता तथा विद्यालय में अध्ययनरत सात विद्यार्थी परेशान है। बीते वर्ष अक्टूबर से ही विद्यालय में पानी की बूंद तक नहीं टपकी है जिस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में भोजन माता एक किमी दूर से सिर पर पानी ढोकर विद्यालय पहुंचाती है तब जाकर मध्यान भोजन बन पाता है। विद्यालय की स्थिति भी जर्जर हालत में हैं। विद्यालय में तैनात शिक्षिका प्रेमा जोशी के अनुसार बीते अगस्त में विद्यालय के अंदर तक सांप पहुंच गया था। बामुश्किल उसे भगाकर बच्चों को बचाया जा सका। विद्यालय की छत पर चिपकी सांप की केचुली भी मामले की गवाही दे रही है। शिक्षिका के अनुसार पेयजल व्यवस्था के लिए पत्राचार किए जाने के बावजूद अब तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका है।