◾सौनली गांव में जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय हुआ शिक्षक विहीन
◾ व्यवस्था के तहत भेजे गए शिक्षक के भरोसे दो विद्यालय
◾ ग्राम प्रधान संगठन ने जताई नाराजगी, शिक्षा विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक में शिक्षकों की कमी से नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अब दो विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे हैं। ऐसे में नौनिहालों का भविष्य कैसे उज्जवल होगा यह बड़ा सवाल है। ब्लॉक के सौनली गांव में स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय का जिम्मा व्यवस्था में भेजे गए शिक्षक पर है। मजबूरी में एक ही शिक्षक दोनों विद्यालय में बमुश्किल व्यवस्था बना रहे हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा विभाग के हाल भी अजब-गजब हैं। नौनिहालों का भविष्य संवारने के लाख दावे किए जाएं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ब्लॉक के तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की बेहद कमी है व्यवस्था में शिक्षक भेज व्यवस्था चलाई जा रही है। ब्लॉक के सौनली गांव में हालात और विकट हो चुके हैं। प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर हाई स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। जबकि प्राथमिक विद्यालय में 18 जबकि जूनियर हाई स्कूल में 11 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। एक शिक्षक कैसे आठ कक्षाओं का संचालन कर रहा है या समझ से परे है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव व ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी ने शिक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शेखर दानी के अनुसार नौनिहालों के भविष्य से खुलेआम खिलवाड किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर शिक्षा विभाग के कार्यालय में धरना शुरू किया जाएगा। इधर खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने जल्द अतिरिक्त शिक्षक भेजने का दावा किया है। बीईओ के अनुसार उप शिक्षा अधिकारी से जानकारी ले व्यवस्था तत्काल दुरुस्त की जाएगी।