◾ धड़ल्ले से डाली जा रही गंदगी से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा
◾नदियों को गंदगी मुक्त करने के दावे खोखले

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना बाजार के ठीक पीछे बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी पर गंदगी का अंबार लगा होने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। देवी मंदिर के समीप से डोबा गांव को जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले परेशान हैं।
तमाम दावों के बावजूद उत्तरवाहिनी शिप्रा गंदगी से मुक्त नहीं हो पा रही। पूर्व में नदी में मुर्गियों के मांस के लोथड़े डाले जाने के बाद अब क्षेत्र में स्थित देवी मंदिर के समीप से डोबा गांव को जाने वाले रास्ते पर गंदगी का अंबार लग चुका है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नदी क्षेत्र में डाली जा रही गंदगी से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा है। नदी आगे जाकर कोसी नदी से मिलती है जिससे तमाम गांवों के लोगों को पेयजल की आपूर्ति भी होती है साथ ही मवेशियों को भी नदी का पानी पिलाया जाता है। गंदगी डाले जाने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। कई बार उत्तरवाहिनी शिप्रा को स्वच्छ करने की मुहिम चलाई जा चुकी है बावजूद नदी में गंदगी डालने वाले बाज नहीं आ रहे। क्षेत्रवासियों ने गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।