◾चौड़ीकरण की आड़ में ध्वस्त कर डाले गांव के रास्ते व पेयजल योजनाएं
◾ कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
◾ जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन आंदोलन की दी चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सिरसा गांव के वाशिंदे में एनएच प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। चौड़ीकरण कार्य में मनमाने ढंग से कार्य कर गांव के रास्ते व पेयजल योजनाओं को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगा जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेजा है। चेतावनी दी है की उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव के वासिदों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेज बताया कि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकडीघाट से क्वारब तक चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है। कार्यदाई संस्था ने चौड़ीकरण की आड़ में गांव के रास्ते व पेयजल योजनाएं ध्वस्त कर डाली। कई बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पेयजल योजनाएं जहां क्षतिग्रस्त पड़ी है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि जगह-जगह गंदगी भी की जा रही है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएच प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार ना हुआ तो गांव के लोग धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। ज्ञापन में ग्राम प्रधान सिरसा इंदु जीना, व्यापारी नेता कुबेर सिंह, चंदन राम, गिरीश लाल, हंसा जीना, राजेंद्र सिंह, कैलाश राम, त्रिलोक सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।