◾महिला सभागार में लगा तहसील दिवस
◾ पेंशन व आपदा से संबंधित मुद्दे उठे
◾स्टालों के माध्यम से दी गई योजनाओं की जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी में स्थित महिला सभागार में लगे तहसील दिवस में आठ शिकायतें दर्ज हुई। आपदा व पेंशन संबंधी मुद्दे उठे। किसानों को बीज व कृषि यंत्र वितरित किए गए। तहसीलदार ने समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
शनिवार को महिला सभागार में तहसील दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार कोश्या कुटोली मनीषा बिष्ट ने की। आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों ने तमाम मुद्दे उठाए। आठ शिकायतें दर्ज की गई। पेंशन व आपदा से क्षतिग्रस्त रास्ते, पेयजल योजनाओं को दुरुस्त करने की मांग उठी। स्वास्थ्य विभाग के शिविर में कोरोना की बूस्टर डोज के साथ ही निशुल्क दवा वितरित की गई। कृषि तथि उद्यान विभाग ने किसानों को बीज तथा कृषि यंत्र बांटे। छह लोगों के आधार कार्ड बनाए गए। जबकि छह लोगों को विरासत में प्रमाण पत्र दिए गए। तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों ने अधिकारियों ने स्टालो के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता धीरेंद्र सिंह रावत, भूपेंद्र कुमार, पूजा मेहरा, तस्लीम अहमद, प्रियंका कुंजवाल, प्रकाश चंद तिवारी, पंकज नेगी, त्रिलोक सिंह, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र भारती, उमेश पलड़िया आदि मौजूद रहे।