= चमडिया लोहाली मार्ग पर कई घंटे ठप रहा आवागमन
= धारी उल्गौर के समीप भी आया मलवा
= तीखे मोड पर मोटर मार्ग ध्वस्त
(((पंकज कुमार की रिपोर्ट)))
बारिश अब कहर बरपाने लगी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ग्रामीण सड़कों पर भी आवाजाही ठप होने लगी है। लोहाली चमडिया मोटर मार्ग पर बरसाती नाले के उफान में आने से कई घंटे आवाजाही ठप रही जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर धारी उल्गौर मोटर मार्ग पर भी जगह-जगह मलबा गिरा। तीखे मोड़ पर मार्ग का हिस्सा धराशाई हो गया जिससे कई दिनों तक आवाजाही ठप होने की आशंका संयोगवश कोई वाहन चालक चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। चमड़िया मोटर मार्ग पर बरसाती नाले के उफान में आने से कई घंटे आवाजाही ठप रही। पानी कम होने के बाद आवाजाही सुचारू हुई। स्थानीय लोगों ने बरसात में रोड खोलने के लिए जेसीबी मशीन तैनात किए जाने की मांग उठाई है। उधर कई अन्य गांव ग्रामीण सड़कों में भी पहाड़ियों से पत्थर गिरे। खतरे के बीच आवाजाही सुचारू रही।