= लोगों को बांटा जा रहा है जूस व पानी
= स्थानीय लोग कर रहे सरहाना
(((शेखर दानी की रिपोर्ट)))
भाजपा नेता तारा भंडारी का जूस व पानी वितरण अभियान लगातार जारी है दूरदराज के गांवों से बाजार पहुंच रहे हैं लोगों की तारा सेवा में जुटे हुए हैं तारा भंडारी समर्पण भाव से लोगों की सेवा में जुटे हैं। छडा़ खैरना ग्राम प्रधान प्रेम गोस्वामी भी लोगों की मदद कर रहे हैं।
भाजपा नेता तारा भंडारी का पानी व जूस वितरण अभियान को एक महीना पूरा होने को जा रहा है। तारा सुबह से शाम तक लगातार लोगों को पानी व जूस बांट रहे हैं गांवो से पहुंचने वाले थके हारे लोगो को जूस व पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। लोग तारा को आशीर्वाद दे रहे हैं। राजीव अभिनव विद्यालय में स्थित टीकाकरण केंद्र में भी पानी व जूस का स्टॉल लगाया गया है। कोरोना वारियर्स के साथ ही टीकाकरण को पहुंचने वाले लोग व उनके परिजनों को भी जूस व पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। तारा के अभियान की चौतरफा सराहना हो रही है।