◾ धड़ल्ले से उतर रहे रसोई गैस सिलेंडर
◾ कालाबाजारी पकड़ रही जोर, जिम्मेदार साधे हैं चुप्पी
◾ न पुलिस का डर न प्रशासन का खौफ

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील मुख्यालय के समीप आखिरकार किसकी शह पर रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी जोरों पर है यह बडा़ सवाल खडा़ हो गया है। घनी आबादी के बीच मुनाफे के फेर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। वाहनों से खुलेआम उतारे जा रहे सिलेंडरो से बडी़ घटना की आंशका बनी हुई है।

पार्किंग स्थल पर खुलेआम रसोई गैस की कालाबाजारी से अब बडे़ सवाल खडे़ होने लगे है। रह रह कर सवाल उठ रहा है की आखिर कालाबाजारी को किसकी शह मिली है। वाहनों से धड़ल्ले से उतर रहे सिलेंडरो से बाजार क्षेत्र पर भी खतरा मंडरा रहा है। पहाड़ों को भेजें जाने वाले सिलेंडरो की कालाबाजारी कर रास्ते में उतारने वालों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं मानो पुलिस प्रशासन का भय ही खत्म हो चुका हो।