◾तिपौला व टूनाकोट में धान की फसल को रौद रहे जंगली सूअर
◾ लगातार नुकसान से परेशान पहाड़ के धरतीपुत्र
◾पहले आपदा की मार अब जंगली जानवर कर रहे फसल बर्बाद

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पर्वतीय क्षेत्र के काश्तकार अभी आपदा की मार से उभर भी नहीं सके थे कि अब जंगली जानवरों के आतंक से किसान परेशान हैं। समीपवर्ती गांवो में जंगली जानवरों का आतंक जोर पकड़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने किसानों को बर्बाद फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
लगातार नुकसान उठा रहे किसानों का खेतीबाड़ी से मोहभंग होता जा रहा है। बीते वर्ष अक्टूबर में आई आपदा ने खेतों को तबाह कर डाला। भारी नुकसान होने के बावजूद किसानों ने सब कुछ ठीक होने की उम्मीद ले खेतों को रुख किया। हाड़तोड़ मेहनत के बाद खेत तैयार किए। बैंकों से ऋण लेकर उपज की बुवाई भी की पर अब जंगली सूअरों का झुंड किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है। समीपवर्ती टूनाकोट तथा तिपौला गांव में खेतों में खड़ी धान की फसल को जंगली सूअर रौंद डाल रहे हैं। गांव के किसान नुकसान पर नुकसान उठा रहे हैं। जिससे किसान परेशान हो चुके हैं। हाड़तोड़ मेहनत के बावजूद उपज बर्बाद होने से किसान मायूस हैं। स्थानीय आनंद सिंह, डूंगर सिंह, देव सिंह, सुंदर सिंह, पूरन सिंह आदि ने मुआवजे के साथ ही खेतों के आसपास सूअर रोधी दीवार निर्माण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।