◾ चमड़िया में जैविक उत्पाद विपणन केंद्र का श्रीगणेश
◾ परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत अस्तित्व में आया केंद्र
◾ ग्रामीण महिलाओं को भी मुहैया होगा रोजगार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चमड़िया क्षेत्र में जैविक उत्पाद विपणन केंद्र का श्रीगणेश हो गया है। केंद्र में स्थानीय उत्पादन उपलब्ध होंगे। आसपास के गांवो के किसानों से उत्पाद खरीदे जाएंगे साथ ही करीब दस से ज्यादा महिलाओं को रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा।
गुरुवार को हाईवे पर स्थित चमड़िया क्षेत्र में नव ज्योति इंपोरियम के परिसर में गांवों के उत्पादों को बाजार मुहैया कराने तथा किसानों की आर्थिकी सुधारने के मकसद से कृषि विकास योजना के तहत जैविक उत्पाद विपणन केंद्र का शुभारंभ किया गया। केन्द्र संचालक देवेंद्र बिष्ट ने कहा की केंद्र में स्थानीय भट्ट, गहत, मडूवा, तथा पहाडी़ मशाले, जूस आदि उपलब्ध होंगे। आसपास के गांवो के किसानों से उत्पाद खरीद बाजार मुहैया कराया जाएगा। बताया की केंद्र के माध्यम से दस से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। कृर्षि विभाग के अधिकारियों के अनुसार योजना के तहत खोले गए केंद्र से स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध होने के साथ ही किसानों को भी उपज का बेहतर दाम मिल सकेगा। इस दौरान न्याय पंचायत प्रभारी एवं मास्टर ट्रेनर कुशल सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह रौतेला, पूरन चंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।