◾चोपडा़ गांव में पशुओं के बिमार पड़ने से सख्ते में विभाग
◾मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भी पहुंचे गांव, मताहतों को दिए दिशानिर्देश
◾पशुपालकों से किया विशेष एहतियात बरतने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित रामगढ़ ब्लॉक के चोपड़ा गांव में पशुओं के बीमार पड़ने से पशुपालन विभाग भी सख्ते में आ गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नैनीताल ने गांव पहुंचकर जायजा लिया। मताहतों को दिशा निर्देश दिए। बीमार पशुओं को आइसोलेट किए जाने की अपील की गई।
हाइवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के चोपड़ा गांव में एकाएक पशुओं के बीमार पड़ने तथा संक्रामक लंपी बीमारी से मिलते जुलते लक्षण पाए जाने से पशुपालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बीएस जंगपांगी ने विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। पशुपालकों से तमाम बिंदुओं पर चर्चा की। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी उपाध्याय से फीडबैक लिया। विभिन्न दिशा निर्देश दिए। पशु चिकित्सा अधिकारी ने सीवीओ को बताया कि करीब तीन सौ पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है साथ ही पशुओं को सामूहिक रूप से जंगल भेजने पर भी रोक लगा दी गई है तथा पशुपालकों से बीमार पशुओं को आइसोलेट करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीवीओ ने पशुपालकों से विशेष एहतियात बरतने के साथ ही विभागीय टीम को रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अन्य गांवों के पशुपालकों को भी जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के लिए कहा गया।