◾अनियंत्रित वाहन पहाडी़ से टकराया
◾ वाहन के अंदर फंसे चालक को एसडीआरएफ व पुलिस के जवानों ने बामुश्किल निकाला बाहर
◾सीएचसी में उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाड़ के समीप अनियंत्रित वाहन पहाडी़ से जा टकराया। वाहन चालक दो घंटे से भी अधिक समय तक वाहन के अंदर फंसा रहा। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने बामुश्किल वाहन के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला। आपातकालीन 108 सेवा से घायल वाहन चालक को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया गया।

गुरुवार को भर्तोला, नौगांव, फतेहगंज, बरेली(उत्तर प्रदेश) निवासी संजीव कुमार मोर्या व हेल्पर लवानी,पोस्ट, जरीसो लवनी, दरभंगा (बिहार) निवासी राम पुनित यादव वाहन यूके 01 सीए 1307 में रंग बानिसा की सामग्री ले हल्द्वानी से अल्मोड़ा को रवाना हुए। संजीव हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की एकाएक वाहन के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। अनियंत्रित वाहन हाईवे किनारे थुआ की पहाड़ी से जा टकराया। । हादसे में वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर ही फंस गया। घटना से हड़कंप मच गया। आवाजाही कर रहे लोगों ने वाहन के अंदर फंसे चालक को निकालने की कोशिश की पर कोशिश नाकाम साबित हुई। सूचना एसडीआरएफ व चौकी पुलिस खैरना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन के अंदर फंसे चालक को बामुश्किल बाहर निकाला। उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में हेल्पर मामूली रूप से चोटिल हुआ। घटना से हाईवे पर जाम भी लग गया पुलिस की टीम ने यातायात सुचारू कराया।