◾ मनर्सा – गंगोरी पेयजल योजना से होती है विद्यालय में पानी की आपूर्ति
◾ पेयजल आपूर्ति ठप होने से खडी़ हुई परेशानी
◾ एई बोले – जल्द सुचारु कर दी जाएगी आपूर्ति

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आपदा के बाद से ही पेयजल संकट सिर चढ़कर बोल रहा है। तमाम गांवों में अब भी पेयजल संकट बरकरार है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट ( सुयालबाडी़ ) में पिछले सप्ताहभर से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। पेयजल संकट से पांच सौ से ज्यादा विद्यार्थियों तथा सौ से ज्यादा विद्यालयी स्टाफ व कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हाईवे पर जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में पेयजल को हाहाकार मचा हुआ है। विद्यालय को मनर्सा गंगोरी पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है पर पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से विद्यालय में पानी की आपूर्ति ठप हो चुकी है। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत 500 से ज्यादा विद्यार्थी व 100 से ज्यादा कर्मचारियों व शिक्षकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में कोसी नदी से भी पानी की आपूर्ति होती है पर फिल्टर ना लगा होने से पानी पीने लायक नहीं है। पेयजल संकट से मैस में खाना बनाने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बीते दिनों हुई बारिश के चलते बरसाती गधेरे के उफान में आने से विद्यालय की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे आपूर्ति चरमरा गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह के अनुसार आए दिन पेयजल संकट से परेशानी का सामना करना पड़ता है विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की पेयजल योजना को दुरुस्त करने तथा स्थाई समाधान किए जाने की बात कही है। जल संस्थान रामगढ़ डिवीजन के सहायक अभियंता मुकेश कुमार के अनुसार विद्यालय की पेयजल लाइन को दुरुस्त करने के लिए कार्य शुरू किया जा चुका है जल्द ही व्यवस्था सुचारु कर दी जाएगी।