◾पशुओं के बिमारी होने पर अलर्ट मोड पर पशुपालन विभाग
◾चोपडा़ गांव में पशुचिकित्सक की टीम ने की पशुओं के स्वास्थ्य की जांच
◾ दवाएं वितरित कर विशेष एहतियात बरतने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगढ़ ब्लॉक के चोपडा़ गांव में गौवंशीय पशुओं के बिमार पड़ने के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। पशुओं को झुंड में जंगल छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। पशुपालकों को बिमारी पशुओं को जंगल न भेजने की हिदायत दी गई है।विभाग ने अभियान चलाकर पशुओं की जांच भी की।
चोपडा़ गांव में एकाएक गोवंशीय पशुओं के बिमारी पड़ने से हड़कंप मच गया है। संक्रमित लंपी बिमारी से मिलते जुलते लक्षण पशुओं में होने से पशुपालन विभाग हरकत में आ गया है। गांव में बकायदा शिविर लगाकर पशुपालकों को जागरुक करने के साथ ही बिमारी से बचाव के तौर तरिके भी बताए गए हैं। बुधवार को पशुचिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी उपाध्याय व पशुधन सहायक हेम चंद्र जोशी की टीम ने गांव पहुंचकर एक एक कर करीब 80 से ज्यादा पशुओं की जांच की। एहतियातन पशुओं को जंगलों में न भेजने की अपील पशुपालकों से की। समूह में जानवरों को जंगलों में भेजने पर रोक लगा दी गई है। पशुपालकों को पशुओं की विशेष देखभाल का आह्वान किया गया है। पशुचिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी के अनुसार लगातार पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है साथ ही पशुपालकों को भी विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। समुचित दवाएं भी वितरित की जा रही है। पशुचिकित्साधिकारी के अनुसार लगातार मानिटरिग भी की जा रही है।