◾विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद बेतालघाट में रामलीला मंचन शुरू
◾ कलाकारों ने बेहतर अभिनय के दम पर बांधा समां
◾ रामलीला का लुफ्त उठाने देर रात तक डटे रहे क्षेत्रवासी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट की ऐतिहासिक रामलीला का पूजा अर्चना व विधि विधान के साथ श्रीगणेश हो गया। कलाकारों ने दमदार अभिनय के दम पर समा बांधा। भगवान शिव से रावण के वर मांगने के दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शक भी देर रात तक रामलीला मैदान में डटे रहे।
ब्लाक मुख्यालय की एतिहासिक रामलीला मंचन का शुभारंभ बेतालघाट थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने किया। थानाध्यक्ष ने भगवान राम के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया। जीआइसी परिसर के समीप रामलीला मैदान में पहले दिन नटी सूत्रधार, नारद मोह, दशरथ दरबार तथा रावण का भगवान शंकर से वर मांगने का मंचन हुआ। रावण के पात्र शंकर जोशी ने देखो रे देखो….. ये मेरे बल को कैलाश पर्वत उठा रहा हूं……। पर दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नटी के पात्र सौरभ बोहरा, कुंभकरण दीपक जलाल, विभिषण हेम पांडे, शंकर के पात्र तारा भंडारी तथा दशरथ के पात्र पूरन सिंह बोहरा ने भी शानदार अभिनय किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के दलिप नेगी, विपिन रैखाडी़, प्रताप सिंह बोहरा, बालम बोहरा, रमेश पंत, हरीश पांडे, माधो सिंह बोहरा, चंद्रमणी सती, विपिन जोशी, कीर्ति बल्लभ जोशी, भैरव सत्यवली, संतोष जलाल, दीपू जलाल, रवि पढालनी आदि मौजूद रहे।