◾ खपत बडी़ तो किमतो में भी आया उछाल
◾ नवरात्र शुरु होते ही पहाड़ों में बढ़ गए फलों के दाम

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

नवरात्र के शुरु होते ही फलों की किमतो में बढ़ोत्तरी हो गई है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी, खैरना तथा आसपास के बाजार क्षेत्रो में फलों की किमतो में एकाएक उछाल आ गया है। व्यापारियों के अनुसार हल्द्वानी मंडी से ही किमतो में वृद्धि हुई है जिस कारण दामों में तेजी आई है।
त्यौहारी सीजन के शुरु होने के साथ ही फलो में मंहगाई का तड़का लग गया है। पूर्व की किमतो की अपेक्षा बीस से चालीस रुपये दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है। खैरना बाजार क्षेत्र में स्थित फलों की कीमतो में उछाल आने से आम आदमी की पहुंच से फल दूर होने लगे है। केला 40 रुपये से 50 – 60 रुपये दर्जन, सेब 60 रुपये से 100 रुपये किग्रा तक पहुंच गया है। अनार की किमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। 120 रुपये प्रति किग्रा बिकने वाला अनार 150 रुपये किग्रा की किमत पर जा पहुंचा है। पपीता 40 से 60 तथा मौसमी की किमत 80 रुपये से 100 रुपये प्रति किग्रा तक जा पहुंची है। फलों की किमतो में एकाएक उछाल आने से फल आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। फल कारोबारियों के अनुसार बडी़ मंडियों से ही किमतो में उछाल आने से फलों के दामों में वृद्धि हुई है।