Breaking-News

= तबादले की उठाई मांग
= सुनवाई ना होने पर आंदोलन का ऐलान

(((महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

काकडीघाट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अपनी ही धनराशि समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही शाखा प्रबंधक के व्यवहार से ग्रामीण खफा है।
काकड़ीघाट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर आसपास के ग्रामीण निर्भर है ग्रामीणों ने बैंक सुविधा का लाभ मिलने के उद्देश्य से इसी बैंक में अपने खाते खुलवाए हैं पर अब ग्रामीण शाखा प्रबंधक के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शाखा प्रबंधक ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे। लगातार लोगों को परेशान किया जा रहा है। सुदूर गांवों से ग्रामीण बैंक पहुंचते हैं पर समय पर कार्य ना होने से उन्हें मायूस लौटना पड़ता है ऐसे मैं गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय आनंद पाठक, प्रताप सिंह, लक्ष्मण राम, बालम सिंह, जीवन सिंह, भुवन सिंह, महेंद्र सिंह आदि लोगों ने शाखा प्रबंधक के तबादले की मांग उठाई है। चेताया कि यदि हीलाहवाली की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।