Breaking-News

= गर्भवती महिलाओं व मरीजों को लाने ले जाने में डोली एकमात्र सहारा
= उपज को भी कंधे पर रख सड़क तक पहुंचाते हैं ग्रामीण
= आटावृता व खान गांव के वाशिंदे परेशान

(((पंकज कुमार की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के आटावृता तथा खान गांव के वासिंदे आज भी सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं। मजबूरी में ग्रामीणों को पैदल दूरी नापने पड़ रही है। गर्भवती महिलाओं व मरीजो को लाने ले जाने में परेशानी दोगुनी बढ़ रही है वहीं किसान भी परेशान है।
गांव गांव सड़क मार्ग से जुड़ चुके हैं। पर बेतालघाट ब्लॉक का आटावृता व खान गांव आज भी सड़क सुविधा की राह देख रहा है। लोहाली चमडिया मोटर मार्ग से करीब तीन किमी दूर गांव के करीब पचास से ज्यादा परिवार सड़क सुविधा के लिए परेशान है। सब्जी व फल उत्पादक बेल्ट होने के चलते गांव के लोग उपज को सिर पर ढोकर लोहाली चमडिया मार्ग तक पहुंचाते हैं वहां से फिर वाहनों के जरिए उपज बड़ी मंडी तक पहुंचती है। गर्भवती महिलाओं व मरीजों को लाने ले जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डोली एकमात्र सहारा है। ग्रामीणों ने कई बार सड़क सुविधा की मांग उठाई है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय भुवन भट्ट, खीमानंद भट्ट, गोपाल दत्त, भुवन सुयाल, चंद्रमणि सुयाल, बसंत बल्लभ, बाला दत्त, नरेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, हरीश गैडा़, केशव दत्त जोशी, मोहन सुयाल आदि ने तत्काल रोड निर्माण की मांग उठाई है। ताकि गांव के लोग लाभान्वित हो सकें।