◾ टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मरीजों को दिया जाना है पौष्टिक आहार
◾ 1 तथा 3 वर्ष तक क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को लेना है गोद
◾ बेतालघाट ब्लॉक में चिकित्सा प्रभारी ने दो जबकि स्वयंसेवी संस्था ने 15 मरीजों के पौष्टिक आहार की जिम्मेदारी उठाई

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

केंद्र सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बेतालघाट ब्लॉक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गरमपानी ने 2 जबकि विलेज वेज चैरिटेबल ट्रस्ट ने 15 क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को गोद लिया है। योजना के तहत गोद लिए मरीजों के वर्ष भर तक के पौष्टिक आहार की जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व विलेज वेज चैरिटेबल ट्रस्ट उठाएगी। ब्लॉक में 32 मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए कवायद तेज हो गई है ।
दरअसल केंद्र सरकार ने टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान के तहत टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार दिए जाने की योजना शुरू की है इसके तहत निक्षय मित्र के रुप में मरीजों को गोद लेकर उनके 1 वर्ष व 3 वर्ष तक प्रतिमाह पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएंगे। मरीज जब अस्पताल में दवा लेने पहुंचेंगे तो उन्हें दाल, अंडे, तेल, दूध आदि पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। बेतालघाट ब्लॉक में करीब 45 क्षय मरीज पंजीकृत हैं जिनमें से 32 मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाना है। सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत ने दो जबकि विलेज वेज चैरिटेबल ट्रस्ट ने 15 मरीजों के पौष्टिक आहार की जिम्मेदारी उठाई है। ब्लॉक के सीनियर टीवी सुपरवाइजर रोहित आर्या के अनुसार योजना के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं से बातचीत की जा रही है ताकी शेष बचे टीवी मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा सके।